Last Updated: Saturday, March 8, 2014, 22:20
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने लाहिरू थिरिमान्ने (101) के शानदार शतक तथा माहेला जयवर्धने (75) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी और उससे पहले लसिथ मलिंगा (56-5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब पांचवीं बार जीत लिया।