जद-यू की दूसरी सूची जारी, शरद यादव को मधेपुरा से टिकट

जद-यू की दूसरी सूची जारी, शरद यादव को मधेपुरा से टिकट

जद-यू की दूसरी सूची जारी, शरद यादव को मधेपुरा से टिकट  नई दिल्ली/पटना : जनता दल(युनाइटेड) ने रविवार को बिहार में अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची नई दिल्ली में जारी की, जिसमें फिल्मकार प्रकाश झा, उद्योगपति अनिल कुमार शर्मा और पार्टी अध्यक्ष शरद यादव के नाम शामिल हैं।

जद(यू) की छह उम्मीदवारों वाली पहली सूची जारी होने के अगले दिन शरद यादव ने शेष 32 संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा पश्चिमी चंपारण (बेतिया) से, आम्रपाली उद्योग समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा जहानाबाद से और शरद यादव स्वयं मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे।

जद(यू) ने पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास को हाजीपुर से, अर्जुन राय को सीतामढ़ी से, दिनेशचंद्र यादव को खगड़िया से, रंजन प्रसाद यादव को पाटलिपुत्र और मीना सिंह को आरा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया है।

मधेपुरा में शरद यादव का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पप्पू यादव से और हाजीपुर में राम सुंदर दास का मुकाबला लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान से होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से दूरी बनाकर अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने में जुटे जद(यू) ने दूसरी सूची में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया है, जिनमें अख्तारुल ईमान किशनगंज से, गुलाम गौस मधुबनी से और अबू कैसर भागलपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 16, 2014, 20:25

comments powered by Disqus