दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के प्रस्‍ताव को राष्‍ट्रपति की मंजूरी

दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के प्रस्‍ताव को राष्‍ट्रपति की मंजूरी

दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के प्रस्‍ताव को राष्‍ट्रपति की मंजूरीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से सरकार बनाने संबंधी दिल्ली के उप राज्यपाल का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। दिल्‍ली में अब `आप` की सरकार बनाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी मिल गई। गौर हो कि दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने राष्‍ट्रपति को इस आशय का प्रस्‍ताव भेजा था।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस के बाहरी समर्थन से सरकार बनाये जाने के बारे में दिल्ली के उप राज्यपाल के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति का पत्र बुधवार सुबह उप राज्यपाल नजीब जंग को भेज दिया।

उन्होंने कहा कि अब उप राज्यपाल मुख्यमंत्री पद के लिए नामित अरविन्द केजरीवाल से सलाह मशविरा कर शपथ ग्रहण समारोह की तारीख के बारे में फैसला करेंगे। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अरविन्द केजरीवाल द्वारा सरकार बनाये जाने के संबंध में राष्ट्रपति का पत्र उप राज्यपाल को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने कल रात ही फाइल पर दस्तखत कर दिये और आज सुबह इसे उप राज्यपाल को भेज दिया गया।

सूत्रो ने कहा कि उप राज्यपाल भारत के राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और जगह तय करने के लिए अधिकृत है। वह इसके लिए मुख्यमंत्री पद के लिए नामित केजरीवाल से विचार विमर्श करेंगे। आप के 28 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 8 विधायक हैं। कांग्रेस आप को बाहर से समर्थन के लिए राजी है । 70 सदस्यीय विधानसभा में 31 विधायकों सहित भाजपा सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन उसने बहुमत का अभाव होने के कारण सरकार बनाने से इंकार कर दिया।

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 13:58

comments powered by Disqus