Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 10:17
ज़ी मीडिया ब्यूरो लखनऊ : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश जाएंगे और दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने कहा कि राहुल गांधी बुधवार को हमीरपुर के राठ, और देवरिया के सलेमपुर सभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रवक्ता के अनुसार, राठ एवं सलेमपुर में होने वाली जनसभाओं को लेकर आम लोगों में बहुत उत्साह है। बुंदेलखंड एवं पूर्वांचल में केंद्र की विभिन्न योजनाओं से आम जनता को काफी लाभ मिला है जिसके चलते बुंदेलखंड और पूर्वाचल की जनता में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति विश्वास बढ़ा है।
जनसभाओं में केंद्र सरकार की उपलब्धियों, खासकर खाद्य सुरक्षा विधेयक एवं केंद्र सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई सभी योजनाओं पर धन्यवाद ज्ञापन एवं उत्तर प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था, बढ़ते भ्रष्टाचार पर आम जनता का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। मदान ने बताया कि राठ में होने वाली जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल खत्री, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबेर खान, प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक रीता बहुगुणा जोशी आदि नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि सलेमपुर में मधुसूदन मिस्त्री, निर्मल खत्री, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आर.पी.एन. सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राना गोस्वामी एवं प्रकाश जोशी, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता नसीब पठान, कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह `मुन्ना` आदि मौजूद रहेंगे।
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 10:17