आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में बाढ़ से तबाही, 51 की मौत

आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में बाढ़ से तबाही, 51 की मौत

आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में बाढ़ से तबाही, 51 की मौत हैदराबाद/भुवनेश्वर : लगातार बारिश और बाढ़ से आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है और करीब 30 जिलों के सैकड़ों गांवों में पानी भरा हुआ है तथा क्षेत्र में सड़क और रेल सम्पर्क बाधित है।

दक्षिण बंगाल में भारी बारिश में छह व्यक्तियों की मौत हो गई तथा इससे कोलकाता और आसपास के जिलों में सामान्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

बारिश और बाढ़ ने आंध्र प्रदेश में भारी तबाही मचाई है जहां गत चार दिनों में 29 लोगों की मौत हुई है तथा इससे वहां जल्द राहत मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के साथ ही ओड़िशा के कई जिलों और दक्षिण बंगाल में भारी वष्रा का पूर्वानुमान जताया है।

ओड़िशा में बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 16 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। ओड़िशा में प्रमुख नदियों में जलस्तर कम होने के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है।

आपदा प्रबंधन आयुक्त टी राधा ने बताया कि आंध्र प्रदेश के 16 जिलों के 3230 गांव भारी बारिश से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और 6600 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 405 सिंचाई टैंक तथा 935 किलोमीटर लंबी सड़क क्षतिग्रस्त हुई है जबकि विभिन्न जिलों में नहरों में दरार आने से बस्तियों में पानी भर गया है और फसलें डूब गई हैं।

आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री कन्ना लक्ष्मी नारायण ने बताया कि निचले क्षेत्रों से 72 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया है। उन्होंने बताया कि 6.77 लाख हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हुई है।

सरकार ने श्रीकाकुलम में 36 सहित नौ जिलों में 178 राहत शिविर स्थापित किये हैं। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में सबसे अधिक छह मौतें, गुंटूर में पांच, महबूबनगर में चार, हैदराबाद, कुरनूल में तीन-तीन, विजयनगरम, पूर्वी गोदावरी, नलगोंडा और वारंगल में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा विशाखापट्टनम जिले से दो व्यक्तियों के गुम होने की सूचना है।

कृष्णा नदी में जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 00:05

comments powered by Disqus