Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 19:56
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मौसम का रुख एक बार फिर बदल गया है और कल शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आज भी दिन भर जारी रहा। इससे ठंड में इजाफा महसूस किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी इलाकों में कई स्थानों पर जबकि पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश हुई। इस अवधि में झांसी और आगरा में दो-दो सेंटीमीटर वष्रा हुई। इसके अलावा बहराइच, सुलतानपुर, फतेहगढ़, हरदोई, उरई तथा हमीरपुर में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।
हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के गोरखपुर, फैजाबाद, लखनउ, मुरादाबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर तथा मेरठ मंडलों में रात के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी ,लेकिन बारिश के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी महसूस की गयी। इस अवधि में इटावा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी इलाकों में मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 22, 2014, 19:56