केरल में बारिश, लेकिन मानूसन पर स्थिति साफ नहीं

केरल में बारिश, लेकिन मानूसन पर स्थिति साफ नहीं

केरल: केरल में बारिश ने दस्तक दे दी है, लेकिन मौसम विभाग ने तत्काल यह कहने से इंकार कर दिया कि मानसून आ चुका है जिसमें पहले ही पांच दिनों का विलंब हो चुका है। भू विज्ञान मंत्रालय में सचिव शैलेश नायक ने कहा,‘‘केरल में आज अच्छी बारिश हुई है।’ उन्होंने यह भी कहा कि मौसम विभाग को अभी स्पष्ट करने में कुछ घंटे लगेंगे और वह देखेगा कि यह बारिश और हालात उस श्रेणी में आते हैं जिसके तहत मानसून के दस्तक देने की घोषणा की जाती है।

मौसम विभाग ने कहा कि केरल के कई स्थानों तथा लक्षद्वीप एवं उत्तरी कर्नाटक के कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक एलएस राठौर ने कहा, ‘हम अब भी इसे मानसून पूर्व की बारिश मान रहे हैं। हम अगले कुछ घंटों के लिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं और इसके बाद मानसून के आने की घोषणा करने की स्थिति में होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 23:46

comments powered by Disqus