Last Updated: Friday, May 16, 2014, 12:08
हैदराबाद: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीवार नरेंद्र और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तेदेपा के शानदार प्रदर्शन के लिए चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी है।
रूझानों के सामने आने के साथ ही मोदी और राजनाथ ने नायडू को फोन किया। आंध्र में तेदेपा 100 से अधिक विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। चंद्रबाबू ने भी मोदी और राजनाथ को राजग के शानदार प्रदर्शन की बधाई दी।
आंध्र में तेदेपा और भाजपा साथ मिलकर चुनाव लड़ी हैं। तेदेपा लोकसभा की 15 सीटों पर आगे चल रही है। तेदेपा के सूत्रों ने कहा कि राजनाथ की ओर से चंद्रबाबू के साथ रूझानों और संभावित नतीजों को लेकर चर्चा किए जाने की खबर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 12:08