Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 18:32
तेलंगाना पर मंत्रिसमूह (जीओएम) की पहली बैठक शुक्रवार को होगी और इसकी अध्यक्षता गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे करेंगे। इस आशय की आधिकारिक जानकारी बुधवार को सरकार की ओर से दी गई। जिक्र योग्य है कि आंध्र प्रदेश में विरोध प्रदर्शनों से अप्रभावित सरकार ने आंध्र के विभाजन पर पुनर्विचार को सिरे खारिज कर दिया। साथ ही, सूबे में राष्ट्रपति शासन की संभावना से भी इनकार किया है।