राज्यसभा चुनाव: टीएमसी ने 4, वाम मोर्चे ने 1 सीट जीती

राज्यसभा चुनाव: टीएमसी ने 4, वाम मोर्चे ने 1 सीट जीती

कोलकाता : पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के चार और वाममोर्चा का एक उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

राज्य से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवार..अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, चित्रकार जोगेन चौधरी और केडी सिंह एवं अहमद हुसैन तथा वाममोर्चा के रितुब्रत बनर्जी विजयी हुए हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा की लॉबी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मुझे खुशी है कि तृणमूल कांग्रेस के सभी चार उम्मीदवार विजयी हुए हैं। मैं उन्हें बधाई देती हूं। वे राज्य और देश के हित में काम करेंगे।’ राज्य से पांच सीटों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय ए एस मलीहाबादी चुनाव हार गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 19:35

comments powered by Disqus