रतनगढ़ हादसा: राहुल गांधी गुरुवार को जाएंगे दतिया । Ratangarh Incident: Rahul Gandhi will visit to datia on Thursday

रतनगढ़ हादसा: राहुल गांधी गुरुवार को जाएंगे दतिया

रतनगढ़ हादसा: राहुल गांधी गुरुवार को जाएंगे दतिया भोपाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी 17 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। वे इस प्रवास के दौरान रतनगढ़ हादसे के घायलों का हाल जानने दतिया जाएंगे। नवरात्रि के अंतिम दिन रतनगढ़ माता मंदिर से पहले बने सिंध नदी पर बने पुल पर भगदड़ मचने से 111 श्रद्घालुओं की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 100 लोग घायल हुए थे। कई अभी भी दतिया के जिला चिकित्सालय में इलाज करा रहे हैं।

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांधी 17 अक्टूबर को राज्य के प्रवास पर आ रहे हैं। उनकी ग्वालियर और शहडोल में सभाएं हैं। इससे पहले गांधी सुबह साढ़े नौ बजे दतिया पहुंचेंगे और रतनगढ़ हादसे के घायलों से मुलाकात करेंगे। गांधी ने दतिया प्रवास के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी, जो उन्हें मिल गई है। मालूम हो कि आयोग ने रतनगढ़ हादसे के बाद राजनेताओं के दतिया जाने रोक लगा दी थी।

चंबल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डी.के. आर्य ने बताया कि गांधी गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे दतिया आ रहे हैं। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हेलिपेड बन गया है। गांधी लगभग आधा घंटा दतिया में रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 21:42

comments powered by Disqus