हैदराबाद एयरपोर्ट पर 5 करोड़ रूपये का सोना जब्त

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 5 करोड़ रूपये का सोना जब्त

हैदराबाद: यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन यात्रियों से 5 करोड़ रूपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गईं, जो कथित तौर पर इनकी तस्करी की कोशिश कर रहे थे । अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर से यहां पहुंचे तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

एक सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि आज तड़के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे इन तीनों यात्रियों से सोने की 18 छड़ें बरामद की गईं । प्रत्येक छड़ का वजन एक-एक किलोग्राम है । इनकी कीमत पांच करोड़ रूपये से अधिक बैठती है ।

उन्होंने बताया कि तीनो हाजी मोहम्मद, जियाउद्दीन और चोक्कालिंगम को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा अधिकारी ने कहा कि सोने को तस्करी के जरिए चेन्नई पहुंचाया जाना था । जांच जारी है । (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 14:18

comments powered by Disqus