Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 19:18
बलिया : उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में आज मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस ‘बर्निग ट्रेन’ बनते-बनते बच गयी। रेलवे के सूत्रों ने यहां बताया कि बलिया-वाराणसी रेल प्रखण्ड पर मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस बलिया से रवाना हुई थी। फेफना स्टेशन से कुछ पहले ट्रेन के एक पहिये के पास अज्ञात कारणों से आग लग गयी।
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए इंजन को भी चपेट में ले लिया। हालांकि बचावकर्मियों ने मुस्तैदी और सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन के इंजन को अलग कर दिया और आग बुझा ली गयी। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 19:18