Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 21:06
बठिंडा : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पद की होड़ से हटने का फैसला किया है।
बादल ने यहां अपने संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति उनके मन में हमेशा काफी सम्मान रहा है लेकिन ‘यह वास्तविकता है कि उनके नेतृत्व वाली संप्रग सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह से नाकाम रही है।’ अगले चुनावों के बाद प्रधानमंत्री पद की होड़ में शामिल नहीं होने के मनमोहन सिंह के बयान पर बादल ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक सफर में किसी प्रधानमंत्री को इस तरीके से हटने की घोषणा करते नहीं देखा है।
बादल (86) ने कहा, ‘ऐसा कर मनमोहन सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है।’ उन्होंने कहा कि हार की प्रबल आशंका को देखते हुए संप्रग सरकार ने काम करना बंद कर दिया और ऐसे फैसले कर रही है जिससे आम आदमी की चिंताएं और बढ़ रही हैं।
बादल ने कहा कि केंद्र में संप्रग के एक दशक के शासन के दौरान महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी और अन्य सामाजिक बुराइयां सभी सीमाओं को पार कर गयी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उम्मीदें थीं लेकिन उन्हें सरकार चलाने का अनुभव नहीं है।
बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बादल ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोगों के कल्याण के लिए जो किया है, आम आदमी पार्टी सोच भी नहीं सकती। उन्होंने कहा कि निर्धन लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू करने के साथ ही शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली दी है जिससे सरकारी खजाने पर 6,000 करोड़ रूपए का सालाना भार पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 21:06