सीमांध्र : विभाजन के खिलाफ बिजली कर्मियों का विरोध, विजयनगरम में कर्फ्यू जारी

सीमांध्र : विभाजन के खिलाफ बिजली कर्मियों का विरोध, विजयनगरम में कर्फ्यू जारी

सीमांध्र : विभाजन के खिलाफ बिजली कर्मियों का विरोध, विजयनगरम में कर्फ्यू जारीहैदराबाद : तटीय आंध्र प्रदेश एवं रायलसीमा क्षेत्रों में बिजली का संकट बरकरार है क्योंकि आंध्र प्रदेश को विभाजित करने के केन्द्रीय कैबिनेट के निर्णय के खिलाफ दोनों क्षेत्रों के बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। वहीं, व्यापक पैमाने पर हिंसा के मद्देनजर विजयनगरम में सोमवार को कर्फ्यू जारी रहा और सुरक्षा बलों ने अशांत क्षेत्रों में गश्त की।

राज्य बिजली उत्पादन, पारेषण एवं वितरण कंपनियों के कर्मचारियों ने कल अनिश्चकालीन हड़ताल शुरू की थी। इसके कारण दोनों क्षेत्रों एवं हैदराबाद में बिजली उत्पादन एवं आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई।

हड़ताल के कारण कई ट्रेनों एवं तिरूपति में तिरूमला पहाड़ी पर भगवान वेंकटेश के ‘ब्रह्मोत्सव’ को रद्द कर दिया गया।

आंकड़ों से संकेत मिलता है कि कल 6090 मेगावाट की स्थापित क्षमता की तुलना 2990 मेगावाट ताप बिजली का उत्पादन किया गया। इसी प्रकार 3937 मेगावाट स्थापित क्षमता की तुलना में केवल 1695 मेगावाट पन बिजली का उत्पादन किया गया।

गैस आधारित कई बिजली संयंत्र भी गैस की कमी के कारण काम नहीं कर रहे हैं।

पुलिस महानिरीक्षक (विशाखपट्टनम रेंज) पी उमापति ने कहा कि पुलिस ने हिंसा के मामले में अभी तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अभी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। कर्फ्यू जारी है। हम स्थिति की फिर से समीक्षा करेंगे और उसके बाद उचित कदम उठाएंगे।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखना तथा सार्वजनिक और निजी सम्पत्ति की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि नगर में सामान्य स्थिति बहाल होने तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिसकर्मी किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए ऐहतियातन कन्यकपरमेश्वरी मंदिर जंक्शन, कोटपेटा, दासनपेटा, गुजूलारेगा, बी सी कालोनी, वी के अग्रहरम और अन्य क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं।

शनिवार रात को व्यापक पैमाने पर हिंसा के मद्देनजर नगर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। निषेधाज्ञा के बावजूद अखंड आंध्र प्रदेश समर्थक सड़कों पर आ गए और पुलिस पर पथराव किया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 7, 2013, 16:47

comments powered by Disqus