Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 23:56
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में रविवार को एक दिन में सबसे अधिक सात लोगों ने आत्महत्या की। सभी सात लोग सीलिंग फैन से फांसी लगाकर मृत पाये गए।
पुलिस ने बताया कि यहां इंदिरापुरम में शिप्रा सनसिटी में 12वीं कक्षा की छात्रा हिमानी पु़त्री हेमंत कुमार ने पढ़ाई के बोझ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते ही उसके परीक्षा परिणाम घोषित हुए थे।
लोहियानगर में रहने वाला विकास (23) नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। किन्हीं कारणों से परेशान होकर उसने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, युवक देवेंद्र (32) ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देवेंद्र काफी समय से अवसाद में चल रहा था। वहां कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है।
सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाले 22 साल के पप्पू बाल्मीकि ने भी जिंदगी से हारकर मौत का रास्ता चुन लिया। पता चला है कि पप्पू कालोनी में ही पंचर लगाने की दुकान चलाता था। इंस्पेक्टर सिहानी गेट यतेंद्र पूनिया ने बताया कि आत्महत्याओं के मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
लोनी थाना क्षेत्र स्थित कासिम विहार में रहने वाले अजीत (44) ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि रामपार्क क्षेत्र की रहने सुमन (22) और नाईपुरा क्षेत्र के रहने वाले कुल्लु के शव पंखे से झूलते हुए पाये गये। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामलों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 23:56