उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, रेल यातायात प्रभावित

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, रेल यातायात प्रभावित

नई दिल्ली : उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आज भी तापमान लुडका जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा । घने कोहरे के कारण रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ और 47 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं । इनमें ज्यादातर दिल्ली आने वाली ट्रेनें शामिल हैं । ज्यादा देरी होने के कारण रेलवे अधिकारियों को उनके आवागमन के समय में बदलाव करना पड़ा ।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 16.1 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । कश्मीर घाटी और लद्दाख में लगातार गिरते तापमान के साथ लेह में तापमान शून्य से नीचे 17.4 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया । मौसम विभाग के अनुसार बीती रात लेह के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गयी जो कि पिछली रात शून्य से नीचे 7.9 डिग्री सेल्सियस था ।

उनके अनुसार करगिल शहर में तापमान शून्य से नीचे 19 डिग्री के इर्द गिर्द रहा जबकि पिछली रात यहां तापमान शून्य से नीचे 13.1 डिग्री दर्ज किया गया था । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे 3.3 डिग्री दर्ज किया गया । दक्षिण कश्मीर के पहलगांव में पिछली रात मौसम का सबसे कम तापमान शून्य से नीचे 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि कल रात के मुकाबले में शून्य से नीचे 7.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा है । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में कल से आगामी तीन दिनों तक मध्यम से तेज बारिश या हिमपात होने की सम्भावना है । (एजेंसी)


First Published: Tuesday, January 7, 2014, 21:39

comments powered by Disqus