Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 00:05
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नगर निगम प्रशासन द्वारा गांव भाखरी स्थित आसाराम के आश्रम पर अतिक्रमण को लेकर आज प्रशासन, आश्रम तथा गांव के लोगों में झडप हो गई, जिसकी वजह से प्रशासन को बीच में ही काम छोडऩा पड़ा।
गांव वालों की माने तो आश्रम के प्रबंधक ने दो एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। इस जमीन पर बरसात के पानी की निकासी के लिए नाला बना हुआ है पर अब आश्रम के लोगो ने इस नाले को बंद कर दिया है और उस पर चार दिवारी कर दी है। इस वजह से बरसात का पानी के निकलने कि जगह बंद हो गयी है गांव के लोग की मांग है कि इस जमीन को खाली कराये जाये और इस नाले को दुबारा से खोला जाये। वहीं गांव वालों की शिकायत पर फरीदाबाद नगर निगम के लोग जब आश्रम कि जमीन कि पैमाईश करने गए तो आश्रम और गांव के लोगो में झड़प हो गयी जिसकी वजह से प्रशासन को अपना काम बंद करना पड़ा।
नगर निगम अधिकारी सुमेर सिंह का कहना कि उन्होंने आज अपनी रिपोर्ट बना कर प्रशासन के आला अधिकारियों को सौंप दी है और प्रशासन से पुलिस बल की मांग भी की गई। अब पुलिस फ़ोर्स के बाद ही आश्रम कि जमीन की पैमाइश की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 00:05