जासूसी मामला: वेबसाइट ने महिला के साथ मोदी की तस्वीरें जारी की

जासूसी मामला: वेबसाइट ने महिला के साथ मोदी की तस्वीरें जारी की

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : खोजी वेबसाइट गुलेल डॉट कॉम ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उस महिला के साथ तस्वीरें जारी की हैं, जिसका अमित शाह के ‘साहब’ ने काफी समय तक जासूसी करवाई। वेबसाइट का दावा है कि इसमें जो महिला दिख रही है उसी की गैरकानूनी तरीके से निगरानी करवाई गई थी।

इस वेबसाइट के मुताबिक महिला को मोदी वर्ष 2005 से ही जानते थे। वेबसाइट गुलेल ने कुछ समय पहले मोदी के सहयोगी अमित शाह और निलंबित पुलिस अफसर जीएल सिंघल की फोन पर हुई बातचीत के टेप जारी किए थे। गुरुवार को गुलेल वेबसाइट ने मोदी की दर्जनभर तस्वीरें जारी की हैं।

तस्वीरें अक्टूबर 2005 में कच्छ शरद उत्सव के दौरान की हैं। तस्वीरों में महिला का चेहरा छिपा दिया गया है। एक फोटो में नरेंद्र मोदी पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा के साथ बातचीत करते नजर आते हैं और महिला उन दोनों के साथ खड़ी है।

गौर हो कि भाजपा ने इस मसले पर आरोप लगाया है कि साल 2014 के चुनावों से पहले पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने के पीछे ऑडियो टेप जारी करने में साजिश है। उसने इसके पीछे सीबीआई और कांग्रेस का हाथ होने का इशारा किया था।

First Published: Friday, November 29, 2013, 14:17

comments powered by Disqus