Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 22:36
समलैंगिक साथी की वेबकैम के जरिए जासूसी करने के मामले में भारतीय छात्र धारून रवि को एक महीने की सजा सुनाने वाले न्यू जर्सी के न्यायाधीश ने उसे कम सजा दिए जाने का बचाव करते हुए कहा कि रवि का कृत्य गलत होने के बावजूद उसे हत्यारों और बलात्कारियों के साथ जेल में नहीं रखा जा सकता।