Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 00:11

तिरूवनंतपुरम/कन्नूर : कन्नूर में केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी के कथित रूप से एलडीएफ कार्यकर्ताओं के पथराव में घायल होने के एक दिन बाद, पुलिस ने सोमवार को माकपा के 17 कार्यकर्ताओं पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
उधर, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच इस घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।
आज तड़के राज्य की राजधानी पहुंचे चांडी के सिर में लगी चोट और सीने में सूजन का मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। कन्नूर में चांडी के शरीर पर पत्थर आकर लगे थे।
चांडी का इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा कि उनकी स्थिति स्थिर है लेकिन उन्हें आगामी दिन के लिए पूरी तरह से आराम की सलाह दी गई है जिसके कारण कल कोल्लम में उनके जनसंपर्क कार्यक्रम सहित सभी कार्यक्रम रदद कर दिये गये हैं।
रातभर चली छानबीन में, पुलिस ने कन्नूर के विभिन्न हिस्सों से माकपा के 22 कार्यकर्ताओं को पकड़ा और उनमें से 17 को गिरफ्तार किया।
आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 324 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जिले के विधायकों केके नारायणन और सी कृष्णन सहित माकपा के कई नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं। राज्य के गृह मंत्री तिरूवनचूर राधाकृष्णन ने कहा कि एलडीएफ के प्रदर्शन के दौरान हुई यह घटना ‘सुनियोजित हमला’ थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 00:11