लाउडस्पीकर हटाने को लेकर दिल्ली पुलिस और `आप` कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

लाउडस्पीकर हटाने को लेकर दिल्ली पुलिस और `आप` कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

लाउडस्पीकर हटाने को लेकर दिल्ली पुलिस और `आप` कार्यकर्ताओं के बीच झड़पज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को निलंबित करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ जहां रेल भवन पर धऱने पर बैठे हैं। वहीं, `आप` कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई है। धरना स्थल पर `आप` पार्टी की ओर से लगाए जा रहे लाउड्स्पीकर को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से `आप` पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और दिल्ली पुलिस से भिड़ गए।

दूसरी ओर `आप` कार्यकर्ताओं ने आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का घेराव किया।

केजरीवाल दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती की बात न मानने वालों और उनके साथ झड़प करने वाले पुलिस अधिकारियों का निलंबन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को कार्रवाई के लिए आज सुबह 10 बजे तक का समय दिया था लेकिन शिंदे ने कहा कि वह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे। जबकि केजरीवाल ने कहा कि उनके मंत्री जांच में सहयोग नहीं करेंगे। केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ रेल भवन पर धरने पर बैठे हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनका धऱना 10 दिनों तक जारी रहेगा। उन्होंने धरने में लोगों से शामिल होने की अपील की है।



First Published: Monday, January 20, 2014, 16:26

comments powered by Disqus