Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 08:43
ग्रेटर नोएडा : कासना क्षेत्र में कथित तौर पर प्रेम में असफल रहने के कारण एमबीए के एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि केसीसी कॉलेज का एमबीए छात्र नितिन प्रजापति बुधवार को हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका पाया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘वह किसी लड़की से प्यार करता था। उसने फेसबुक पर उसके समक्ष प्रेम प्रस्ताव रखा था। लड़की के इनकार करने पर छात्र अवसाद में आ गया और यह कदम उठा लिया।’ फांसी लगाने से पहले नितिन ने फेसबुक पर एक पोस्ट छोड़ा जिसमें लिखा था कि वह दुनिया छोड़कर जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस पोस्ट को पढ़कर उसके दोस्त कमरे की तरफ दौड़े जहां वह पंखे से लटका मिला। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 08:43