ओडिशा में कॉलेज छात्रा से 4 युवकों ने किया गैंगरेप

ओडिशा में कॉलेज छात्रा से 4 युवकों ने किया गैंगरेप

भुवनेश्वर : ओडिशा में नयागढ़ जिले के भापुर वन में 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा से चार युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया है।

पुलिस आयुक्त आरके शर्मा ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि इस सिलसिले में चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें मुख्य आरोपी संतोष पाणिग्रही (25) भी शामिल है। संतोष पीड़िता का पुरुष मित्र बताया जा रहा है।

संतोष का पीड़िता के साथ महज 20 दिन पहले ही ऑनलाइन चैट के जरिए प्रेम संबंध शुरू हुआ था। यह घटना 13 फरवरी की है। पीड़िता बिहार की रहने वाली है और वह यहां एक नामी स्थानीय कॉलेज में 12 वीं की छात्रा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 23:57

comments powered by Disqus