सूरत पुलिस ने `भगोड़ा` नारायण साईं को लेकर लगाए पोस्‍टर

सूरत पुलिस ने `भगोड़ा` नारायण साईं को लेकर लगाए पोस्‍टर

सूरत पुलिस ने `भगोड़ा` नारायण साईं को लेकर लगाए पोस्‍टर ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

सूरत : यौन शोषण के आरोपों के बाद से फरार आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ शिकंजा और कसता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सूरत पुलिस ने भगोड़ा नारायण साईं को लेकर शहर में पोस्‍टर लगाए हैं। इस पोस्‍टर में कहा गया है कि यदि नारायण साईं दस दिसंबर तक हाजिर न हुए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौर हो कि यहां की एक स्‍थानीय अदालत ने बीते दिनों आसाराम के बेटे नारायण साईं को भगोड़ा घोषित कर दिया था जो शहर की एक महिला की ओर से दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में महीनेभर से अधिक समय से भी पुलिस की गिरफ्त से भागता फिर रहा है। स्थानीय पुलिस उसे और उसके पिता के खिलाफ दो बहनों द्वारा बलात्कार का मामला दर्ज कराए जाने के महीने से अधिक दिन बाद भी उसका पता नहीं लगा पा रही। कोर्ट ने साईं को तब भगोड़ा घोषित कर दिया क्योंकि साईं सम्मन जारी किए जाने के बाद भी वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। अदालत ने उसे ‘भगोड़ा’ घोषित करने के दिन से 30 दिन के अंदर जांच अधिकारी या अदालत के सामने पेश होने को कहा है। अदालत ने कहा कि यदि वह 30 दिन के अंदर पेश नहीं हो पाता है तो उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसकी निजी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

गौर हो कि साईं के खिलाफ छह अक्तूबर को मामला दर्ज किया गया था। उसके अगले दिन सूरत पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया ताकि वह देश छोड़कर नहीं जा सके। पुलिस ने दोनों बहनों की शिकायत के आधार पर आसाराम और साईं के खिलाफ बलात्कार, यौन हिंसा, अवैध बंधक और अन्य अपराधों के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। छोटी बहन ने साईं पर जबकि बड़ी बहन ने आसाराम पर बलात्कार का आरोप लगाया था। आसाराम के खिलाफ एक और ऐसा ही मामला है।

First Published: Friday, November 15, 2013, 21:16

comments powered by Disqus