Last Updated: Monday, October 14, 2013, 09:54
ज़ी मीडिया ब्यूरो अहमदाबाद : सूरत की दो बहनों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम के खिलाफ गांधीनगर कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम को बलात्कार के एक अन्य मामले में गुजरात पुलिस सुरक्षा कारणों से अब तक अहमदाबाद नहीं ले जा पाई है।
गौर हो कि जोधपुर की एक अदालत ने दो दिन पहले गुजरात पुलिस को बलात्कार के आरोपी आसाराम को अपनी हिरासत में लेने की इजाजत दे दी। अब गुजरात पुलिस दो बहनों द्वारा आसाराम और उनके बेटे नारायण साई के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में उनसे पूछताछ करेगी। नारायण साई ने सूरत की एक अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की है।
जिस नाबालिग लड़की ने जोधपुर में आसाराम के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था उसके वकील मनीष व्यास ने कहा कि अदालत ने गुजरात पुलिस को इस बात की इजाजत दे दी कि वह पूछताछ के लिए आसाराम को हिरासत में ले। जोधपुर में दर्ज बलात्कार के मामले में आरोपी 72 साल के आसाराम और चार अन्य की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने जोधपुर सेंट्रल जेल को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वे 25 अक्तूबर को अदालत में हाजिर हों।
इस बीच, नारायण साई ने सूरत की दो बहनों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है। नारायण साई के खिलाफ गुजरात पुलिस पहले ही लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी है। नारायण साई के वकील कल्पेश देसाई ने बताया कि हमने जहांगीरपुरा पुलिस थाने में नारायण साई के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले के सिलसिले में सूरत की अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की है। नारायण साई की अग्रिम जमानत अर्जी पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है। अर्जी में प्राथमिकी दर्ज करने में हुई देरी पर सवाल उठाने के साथ ही शिकायत को फर्जी बताया गया है।
सूरत पुलिस ने दो बहनों की शिकायत पर हाल ही में बलात्कार, यौन शोषण, गैर-कानूनी तरीके से बंधक बनाने सहित अन्य आरोपों में आसाराम और नारायण साई के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है। बड़ी बहन द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आसाराम को आरोपी बनाया गया है जबकि छोटी बहन द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में नारायण साई को आरोपी बनाया गया है।
अगस्त में हुई गिरफ्तारी के बाद से आसाराम जोधपुर जेल में बंद हैं। अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाने का आदेश दिया। वकीलों ने बताया कि न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने आसाराम, शिल्पी, शिवा, प्रकाश और शरद चंद्र की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 25 अक्तूबर तक कर दी।
First Published: Monday, October 14, 2013, 09:54