गैस मूल्य वृद्धि वापस लो वरना आंदोलन: बीजेपी

गैस मूल्य वृद्धि वापस लो वरना आंदोलन: बीजेपी

गैस मूल्य वृद्धि वापस लो वरना आंदोलन: बीजेपी  नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को कहा कि संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस के दाम में हुई वृद्धि के खिलाफ वह आंदोलन करेगी।

भाजपा नेता हर्षवर्धन ने कहा कि हम मांग करते हैं कि मूल्य वृद्धि तुरंत वापस ली जाए और कांग्रेस के शासनकाल में जिन आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि हुई है उसे तुरंत कम किया जाए अन्यथा हम आंदोलन करेंगे। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 45.60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ा कर 50.10 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि दो महीनों में खपत हुए पीएनजी के लिए 29.50 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर (एससीएम) खर्च लग रहा है।

60 दिनों में 30 एससीएम से ज्यादा के लिए मैजूदा 45.24 प्रति एससीएम के हिसाब से खर्च 52 रुपये प्रति एससीएम पड़ेगा। हर्षवर्धन ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने लोगों से सत्ता में आते ही मूल्य वृद्धि और महंगाई पर काबू पाने का वादा किया था और अब उसके हाथ वादा पूरा करने का मौका है। दिल्ली में शनिवार को आप की सरकार शपथ लेगी। विधानसभा चुनाव में दिल्ली में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत नहीं मिल पाया। सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के पास 31 और उसके सहयोगी शिअद का एक विधायक है। दोनों मिलाकर बहुमत से चार कम है। आप के पास 28 विधायक हैं, लेकिन उसे कांग्रेस के आठ विधायकों ने और जनता दल (युनाइटेड) के एक विधायक ने बिना शर्त समर्थन दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 20:08

comments powered by Disqus