Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 12:49
चेन्नई : तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक सरकार राज्य में 2014-15 में डेढ़ लाख ग्रामीण गरीबों को छह लाख बकरियां बांटेगी और इनकी खरीद के लिए 198.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 1.5 लाख भूमिहीन लाभार्थियों, मुख्यत: महिलाओं में से प्रत्येक को चार-चार बकरियां या भेड़ दी जाएंगी, ताकि उन्हें आजीविका का साधन मिल सके। वर्ष 2011 में सत्ता में लौटने के बाद मुख्यमंत्री जयललिता ने भेड़-बकरियां उपलब्ध कराने की निशुल्क योजना शुरू की थी। यह दुधारू गाय और पंखे वितरित करने जैसी निशुल्क योजनाओं में से एक थी।
निशुल्क बकरी उपलब्ध कराने का मकसद यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब से गरीब व्यक्ति को लाभ मिल सके। सरकार ने मुख्यत: तमिलनाडु के स्थानीय बाजारों से भेड़-बकरियां खरीदने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 12:49