टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने नए आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, मंत्रिमंडल में 19 मंत्री

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने नए आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, मंत्रिमंडल में 19 मंत्री

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने नए आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, मंत्रिमंडल में 19 मंत्रीज़ी मीडिया ब्यूरो

विजयवाड़ा : तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को आज यहां से करीब 18 किलोमीटर दूर नागार्जुन नगर में आयोजित एक समारोह में नए आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गई। राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने इस शुभ मौके के लिए तय मूहुर्त शाम 7 बजकर 27 मिनट पर चंद्रबाबू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कई केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं शपथग्रहण में मौजूद थे।

नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं की जयजयकार के बीच भगवान के नाम पर तेलुगू भाषा में शपथ ली। इस मौके पर कुछ मंत्रियों को भी शपथ दिलायी गई। चंद्रबाबू ने मंच पर शपथ ग्रहण करने से पहले तेलुगू तल्ली की प्रतिमा को प्रणाम किया। जबर्दस्त गर्मी के बावजूद लाखों लोग अभूतपूर्व समारोह में मौजूद थे जिसका आयोजन आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय के सामने 70 एकड़ के खुले मैदान में किया गया था।

केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, एम वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, कलराज मिश्र, प्रकाश जावड़ेकर, निर्मला सीतारमण समारोह में मौजूद थे। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह, नगालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलिंग मौजूद थे। राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन और पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद थे।

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय और तेलुगू फिल्म अभिनेता पवन कल्याण, एनटीआर जूनियर और कल्याण राम भी समारोह में मौजूद थे। आर्ट ऑफ लिविंग गुरू श्री श्री रविशंकर, बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद, जीएमआर समूह के जी मल्लिकाजरुन राव जैसे शीर्ष उद्योगपति और अन्य वीआईपी भी मौजूद थे। चंद्रबाबू की पत्नी भुवनेश्वरी, पुत्र लोकेश, पुत्रवधू ब्राह्मणि और अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे।

चंद्रबाबू नायडू का मंत्रिमंडल

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आज रात अपने मंत्रिपरिषद का गठन किया और महिलाओं तथा पिछड़े वर्गों को वाजिब प्रतिनिधित्व दिया। कुल 19 मंत्रियों में दो मंत्री तेलुगू देशम पार्टी के सहयोगी दल भाजपा से हैं। यहां से 18 किलोमीटर दूर नागार्जुन नगर में एक कार्यक्रम में चंद्रबाबू नायडू के साथ इन लोगों ने शपथ ली।

वरिष्ठ विधायक केई कृष्ण मूर्ति, वाई रामकृष्णुडु, अय्यनापात्रदू, देवीनेई उमामहेश्वर राव, एन चीना राजप्पा, पाल्ले रघुनाथ रेड्डी, पट्टीपाटी पुल्ला राव और बोज्जला गोपालकृष्ण रेड्डी को नये राज्य की प्रथम कैबिनेट में शामिल किया गया है। किरन कुमार रेड्डी की कैबिनेट में मंत्री रह चुके गंता श्रीनिवास राव को भी मंत्री बनाया गया है। वह हालिया चुनाव के समय तेदपा में लौटे थे। महिला विधायक परीतला सुनीता, किमीदी मृणालिनी और पीताला सुजाता को मंत्रिपरिषद में जगह मिली है।

शिक्षाविद पी नारायण ने भी मंत्री पद की शपथ ली हालांकि वह अभी विधायक नहीं हैं। उन्हें आंध्र प्रदेश विधान परिषद में जल्द ही नामित किए जाने की उम्मीद है।

भाजपा विधायक के. श्रीनिवास और पी मनीकयाला राव को भी कैबिनेट में जगह दी गई है। दिवंगत केंद्रीय मंत्री के. वाई नायडू के छोटे बेटे और तीन बार के विधायक अचान्नायडू को पहली बार मंत्री बनाया गया है। जातिगत समीकरण को लेकर पहली बार के विधायक रावेला किशोर बाबू और कोल्लू रविंद्र को भी कैबिनेट में जगह दी गई है। रावेला अनुसूचित जाति से हैं जबकि रविन्द पिछड़ी जाति से हैं।

19 मंत्रियों में 2 अनुसूचित जाति से हैं जबकि 7 पिछड़ी जाति से हैं। कडापा के अलावा अन्य सभी जिलों को कैबिनेट में जगह दी गई है। यानमला और के श्रीनिवास ही सिर्फ ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली जबकि अन्य सभी ने तेलुगू में शपथ ली।


चंद्रबाबू ने फसल ऋण माफी का वादा पूरा करने के लिए कदम बढ़ाए

अपने चुनावी वादों को पूरा करते हुए आंध्र प्रदेश के नये मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज रात फसल ऋण, महिला स्वयंसेवी संगठनों तथा बुनकरों को ऋण माफी संबंधी एक फाइल पर हस्ताक्षर किये। एक समारोह में आज रात यहां मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद चंद्रबाबू ने पहली फाइल पर हस्ताक्षर किये और घोषणा की कि ऋण माफी के लिए दिशानिर्देश बनाने के लिए एक समिति गठित की जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि समिति 45 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिसके आधार पर ऋण माफी को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों तथा विधवाओं को हर महीने एक हजार रुपये पेंशन देने सहित अन्य योजनाओं से संबंधित फाइलों पर हस्ताक्षर किये।

First Published: Sunday, June 8, 2014, 20:30

comments powered by Disqus