तेलंगाना विवाद: विजयनगरम में कर्फ्यू में दी गई ढील । Telangana: Curfew in Vizianagaram relaxed for two hours

तेलंगाना विवाद: विजयनगरम में कर्फ्यू में दी गई ढील

विशाखापट्टनम : हिंसाग्रस्त विजयनगरम में हालात तेजी से सामान्य होने के मद्देनजर कर्फ्यू में आज सुबह दो घंटे की ढील दी गई ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें।

पुलिस उप महानिरीक्षक (विजाग) पी उमापति ने गुरुवार को यहां बताया कि हालात में सुधार होने के साथ अधिकारी दोपहर दो बजे से चार बजे तक भी कर्फ्यू में ढील देंगे। आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के बड़े स्तर पर हिंसा करने के मद्देनज़र विजयनगरम में गत शनिवार रात को कर्फ्यू लगाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 11:54

comments powered by Disqus