तेलंगाना मुद्दा: विजियानगरम में कर्फ्यू में 9 घंटे की ढील । Telangana Issue: 9 hour curfew relaxation in in Vijayanagram

तेलंगाना मुद्दा: विजियानगरम में कर्फ्यू में 9 घंटे की ढील

विशाखापट्टनम : स्थिति में सुधार को देखते हुए जिले के हिंसा प्रभावित विजियानगरम शहर में कर्फ्यू में शुक्रवार को 9 घंटे की ढील दी गई है, ताकि लोग आवश्यक चीजों की खरीदारी कर सकें।

विजाग क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक पी उमापति ने बताया कि स्थिति में सुधार को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों को राहत प्रदान करने के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए कर्फ्यू में 9 घंटे की ढील देने का फैसला किया है।

आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में हो रहे आंदोलन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के मद्देनजर विजियानगरम शहर में शनिवार की रात कर्फ्यू लगा दिया गया था। उमापति ने कहा कि विजियानगरम शहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पिछले पांच दिन से हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि हिंसा में शामिल होने के संदेह में 300 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। शहर में पुलिस, अर्धसैनिक बल और रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। विजियानगरम के जिला कलेक्टर कांतीलाल डांडे ने कहा कि शांतिपूर्ण स्थिति के चलते आज कर्फ्यू में 9 घंटे की ढील देने का फैसला किया गया है। हालांकि, इस दौरान सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी।

डांडे ने कहा कि स्थिति के आधार पर और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कल से शहर में कर्फ्यू पूरी तरह हटाया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 12:20

comments powered by Disqus