तेलंगाना विवाद: विजयनगरम में कर्फ्यू में ढील । Telangana issue: curfew relaxed in Vijayanagaram

तेलंगाना विवाद: विजयनगरम में कर्फ्यू में ढील

विशाखापत्तनम : जिले के हिंसा प्रभावित विजयनगरम शहर में जरूरी सामानों की खरीद के लिए लोगों की सुविधा के लिए बुधवार सुबह कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई। शहर में हालत तेजी से सामान्य हो रहे हैं।

विशाखापत्तनम के उप पुलिस महानिरीक्षक पी उमापति ने आज कहा कि सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कर्फ्यू में दो घंटे की ढील देने का फैसला किया क्योंकि लोगों का कहना था कि जरूरी सामानों की खरीद के लिए एक घंटे का समय काफी नहीं है।

उमापति ने कहा कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है। विजयनगरम में पिछले दो दिनों में हिंसा की नई घटना सामने नहीं आई है। पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल के सदस्यों समेत अर्धसैनिक बल, हिंसा प्रभावित शहर की गश्ती में लगे हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिंसा में कथित रूप से शामिल होने के लिए अब तक 207 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है।

विजयनगरम के जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय ने कहा कि डीएसपी रैंक के अधिकारियों का एक विशेष दल गठित किया गया है जो कुछ और दोषियों की पहचान करेगा जिन्होंने कई संपत्तियों को आग लगाई, जिनमें आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बोत्स सत्यनारायण और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियां शामिल हैं। कार्तिकेय ने कहा कि हालांकि हालात अब नियंत्रण में हैं, हम पूरी तरह कर्फ्यू हटाने से पहले कुछ और दिनों तक निगरानी जारी रखेंगे। हिंसक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 15:33

comments powered by Disqus