Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 19:00
रामेश्वरम (तमिलनाडु) : श्रीलंकाई नौसैनिकों द्वारा पाक जलडमरूमध्य में भारतीय मछुआरों पर की गई कथित गोलीबारी की दो घटनाओं में तीन नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने मछुआरों से मिली सूचना का हवाला देते हुए बताया कि अतुवई के पास कल गोलीबारी में दो नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एक नौका आज कच्चातिवु के पास क्षतिग्रस्त कर दी गई। हालांकि, इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मछुआरों ने शिकायत की है कि श्रीलंकाई नौसैनिकों ने कुछ नौकाओं की जाल को भी नुकसान पहुंचाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 19:00