यूपी में फिल्म देख रहे लोगों को कार ने रौंदा, 8 मरे

यूपी में फिल्म देख रहे लोगों को कार ने रौंदा, 8 मरे

लखीमपुर खीरी (यूपी): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र में मितौली मेगंलगंज मार्ग पर कल रात सड़क के किनारे प्रोजेक्टर से फिल्म देख रहे लोगों को तीव्र गति से आ रही एक कार ने रौंद दिया जिससे आठ लोगों की मृत्यु हो गयी और लगभग एक दर्जन से अधिक गंभीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मितौली थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में कुछ लोग सड़क के किनारे प्रोजेक्टर से फिल्म देख रहे थे कि अचानक तेज गति से आ रही कार ने फिल्म देख रहे लोगों को रौंद दिया जिसमें पांच महिलाएं, एक बच्चे सहित आठ लोगों की मृत्यु हो गयी।

इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी और चार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी। उत्तेजित ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को पकड़ लिया । बताया जाता है कि ये लोग शराब के नशे में थे जिन्हें बाद में पुलिस को सौंप दिया गया । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 14:55

comments powered by Disqus