नरेंद्र मोदी को PM के रूप में देखना चाहता हूं: रामविलास

नरेंद्र मोदी को PM के रूप में देखना चाहता हूं: रामविलास

नरेंद्र मोदी को PM के रूप में देखना चाहता हूं: रामविलास ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: एनडीए गठबंधन में शामिल हुए एलजेपी मुखिया रामविलास पासवान ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को वह देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी की आंधी चल रही है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी की अगुवाई में देश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी और मोदी प्रधानमंत्री के रूप में आसीन होंगे।

बिहार के मुजफ्फरपुर में नरेंद्र मोदी की रैली में रामविलास पासवान ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की आंधी है। कल तक नीतीश कुमार और लालू यादव मेरी तारीफ करते थे, गठबंधन नहीं हुआ तो आज गाली देते हैं। रामविलास पासवान इनके गठबंधन में था तो अच्छा था लेकिन अब खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं कि जिंदगी जियो तो सम्मान के साथ जियो। हमारे नेताओं का निरादर किया जाता है। बीजेपी गठबंधन के धर्म को जितना निभाती है उतना कोई नहीं निभाता।

पासवान ने कहा कि एनडीए का मतलब है- नेशनल डेवलेपमेंट एलायंस। मैं रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और कैप्टन निषाद का स्वागत करता हूं अपने परिवार में। यह परिवार अब बढ़ता ही जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब एनडीए की सरकार थी अटल बिहारी वाजपेयी हमारे प्रधानमंत्री के रूप में मैथिली भाषा को संविधान में देकर उसका सम्मान बढ़ाया था। यह हुंकार किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं है। यह हमारे अधिकारों के लिए आवाजा है। यह हुंकार देश पर राजनीतिक परिवर्तन की आकांक्षाओं को लेकर आया है, यह हुंकार बुराईयों से मुक्ति के लिए है।

(एजेंसी इनपुट के साथ )



First Published: Monday, March 3, 2014, 14:52

comments powered by Disqus