Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 15:26
भुवनेश्वर: ओडिशा में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को चेतावनी दी गई कि आने वाले दिनों में संभावित उच्च तापमान से निबटने के लिए पहले से तैयार रहें। ओडिशा के कई इलाकों में गुरुवार को पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमने सभी जिलाधिकारियों को आने वाली गर्मियों में भीषण गर्मी और गर्म हवा की मार से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश भेज दिए हैं।
अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारियों को लोगों के बीच विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाने और गैर सरकारी संस्थाओं को जागरूकता अभियान में शामिल करने के लिए कहा गया है। गांव और शहरों में जल की कमी से निबटने के लिए कारगर रणनीति तैयार करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं और कक्षाओं की समयावधि कम कर स्कूलों का समय प्रात: 6.30 से 10.30 करने को कहा गया है। अधिकारियों को गर्मी और धूप में मजदूरों से काम नहीं लिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 620 किलोमीटर दूर मल्कानगिरी जिला मुख्यालय में बुधवार को तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को राजधानी भुवनेश्वर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 15:26