कांग्रेस-आप के बीच क्या पक रहा, सामने आए: बीजेपी

कांग्रेस-आप के बीच क्या पक रहा, सामने आए: बीजेपी

कांग्रेस-आप के बीच क्या पक रहा, सामने आए: बीजेपी नई दिल्ली : दिल्ली में सरकार बनाने पर संशय बरकरार रहने के बीच बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच क्या पक रहा है, वह सामने आना चाहिए।

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गृह मंत्री ने ‘आप’ को सरकार बनाने के लिए 23 दिसंबर तक का समय देने की बात कही है। इससे पहले कांग्रेस ने ‘आप’ को बिना शर्त समर्थन देने की चिमहामेधाी उप राज्यपाल को सौंप दी थी। ‘आप’ सरकार बनाने के लिए ज्यादा समय ले रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार गठन को लेकर जनमत प्राप्त करने की बात कह रही है जो एक नाटक के अलावा और कुछ नहीं है।

गोयल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी तीन काम कर रही है, वह जनमत के नाम पर अगले चुनाव की तैयारी कर रही है, साथ ही सरकार बनाने की भी तैयारी कर रही है, लेकिन सरकार बनाने से भी बचना चाह रही है। भाजपा नेता ने सवाल किया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यह बताये कि उनके बीच कौन सी ‘डील’ नहीं हो पाई है जिसके कारण सरकार गठन में देरी हो रही है। गोयल ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली में सरकार बने लेकिन कोई अपवित्र गठबंधन नहीं हो। दिल्ली की जनता को राहत मिलनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 19:21

comments powered by Disqus