6 महीने में बदल देंगे यूपी का हुलिया: अखिलेश

6 महीने में बदल देंगे यूपी का हुलिया: अखिलेश

कानपुर : लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की करारी हार की समीक्षा अभी पूरी न होने की बात कहते हुये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि प्रदेश सरकार ने तो कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप भी दिया इसके बावजूद हमारी पार्टी बेहतर प्रदर्शन नही कर पायी ।

उन्होंने कहा ‘बस छह माह का समय दीजिये । प्रदेश में इतने विकास कार्य किये जायेंगे कि प्रदेश का हुलिया बदल जायेगा।’ आज कानपुर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा गया कि मुसलमानों को सपा का वोट बैंक माना जाता था, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में मुसलमानों ने भी सपा को वोट नहीं दिया । इस पर अखिलेश ने कहा ‘ मैं इस मामले पर छह माह कुछ नहीं बोलूंगा। आप सरकार के विकास के काम देखियेगा । चुनाव के समय ही मैंने कहा था कि इस देश में सांप्रदायिक होना आसान है लेकिन धर्म निरपेक्ष होना कठिन है ।’ प्रदेश में पार्टी को मिली करारी हार की समीक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि अभी समीक्षा पूरी नहीं हुई है । पार्टी की युवा इकाई समेत कई इकाईयां बाकी है उसके बाद ही कारण पता चल पाएगा ।

यादव ने आज कहा कि प्रदेश सरकार ने तो कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप भी दिया इसके बावजूद हमारी पार्टी बेहतर प्रदर्शन नही कर पायी । (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 14:34

comments powered by Disqus