Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 20:02
लखनऊ : मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित कुछ मुस्लिम युवकों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा संपर्क किए जाने संबंधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दावे पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि वह इसकी पड़ताल करेगी।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल ने राहुल के दावे संबंधी सवाल पर कहा कि उन्हें कहीं से खबर मिली होगी। हमें जानकारी नहीं है, हम इसकी पुष्टि करवाएंगे।
गौरतलब है कि राहुल ने आज मध्यप्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोग पिछले महीने हुए मुजफ्फरनगर दंगों में अपनों को खो चुके मुस्लिम नौजवानों से सम्पर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें यह बात खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताई है। राहुल ने कहा कि वह उन नौजवानों से कह रहे हैं कि वे बहकावे में ना आएं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 20:02