कंधमाल : महिला का शीलभंग, साधु हिरासत में

कंधमाल : महिला का शीलभंग, साधु हिरासत में

फुलबनी (ओडिशा) : कंधमाल जिले में किकृति गांव में आवासीय प्राथमिक विद्यालय चलाने वाले स्वयंभू साधु स्वामी पूर्ण चैतन्य बाबा को कथित तौर पर एक महिला शिक्षिका का शीलभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

बालीगुडा के एसडीपीओ अर्जुन बारिक ने सूचित किया कि बाबा को आईपीसी की धारा-354 और धारा-506 के तहत कल गिरफ्तार किया गया था और बालीगुडा की अदालत में पेश किये जाने के बाद जेल भेज दिया गया। पीड़िता की एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी बाबा पीड़िता के घर 6 अगस्त 2013 को आए।

पीड़िता आश्रम के विद्यालय में कई महीने से शिक्षिका के तौर पर काम कर रही थी। बाबा ने उसके शरीर को गलत इरादे से छुआ। बारिक ने कहा कि आरोपी बाबा ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 20:49

comments powered by Disqus