Last Updated: Saturday, October 19, 2013, 16:52

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केजेपी अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने राजग में शामिल होने के लिए शुरूआती औपचारिक कदम उठाते हुए आज भाजपा नीत गठबंधन से कहा कि वह उनकी पार्टी को सहयोगी बनाने पर विचार करे। उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का भी समर्थन किया।
येदियुरप्पा ने राजग अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राजग की सभी बैठकों में आमंत्रित करके कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) को उसकी सभी मंत्रणाओं में शामिल किया जाए। ज्ञातव्य है कि येदियुरप्पा के आडवाणी के साथ संबंध सहज नहीं हैं।
इससे पहले येदियुरप्पा ने बार बार सार्वजनिक तौर पर यह दिखाया था कि केजेपी भाजपा के साथ शामिल नहीं होगी। येदियुरप्पा अवैध खनन मामले के कारण उन्हें मुख्यमंत्री पद के हटाने के भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के बाद पार्टी से अलग हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 19, 2013, 16:52