Last Updated: Friday, December 27, 2013, 16:38

गाजियाबाद : दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत अरविंद केजरीवाल के ‘जनता दरबार’ में एक युवक ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने के लिए आज यहां अपनी कलाई काट ली। देवली निवासी जमील अहमद (25) जनता दरबार में भाग लेने आया था। अहमद ने दरबार की कार्रवाई के बीच एक ब्लेड से अपनी कलाई काट ली।
अहमद ने अपनी कलाई काटने के बाद केजरीवाल से कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। मैं आपके साथ हूं और आपके लिए कुछ भी करूंगा। केजरीवाल ने जैसे ही देखा कि युवक ने अपनी कलाई काट ली है, उन्होंने आप समर्थकों से युवक को चिकित्सकीय उपचार के लिए तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाने को कहा। अहमद की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अहमद दिल्ली में ‘झुग्गी’ प्रणाली के खिलाफ शिकायत करने के लिए दरबार में आया था और उसने केजरीवाल से इस संबंध में कुछ करने को कहा। केजरीवाल के दरबार का आज तीसरा दिन था जिसमें कई लोग पानी और बिजली संबंधी शिकायतें लेकर आ रहे हैं। दरबार में भाग लेने आए लोगों से एक कागज पर अपनी शिकायतें और सुझाव लिखने को कहा गया। लोगों ने बिजली के बढे हुए दाम से लेकर बेरोजगारी जैसी समस्याओं की शिकायतों की। दिल्ली विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर डा. सपना जैन ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के गणित विभाग में डिग्रियां बेची गई हैं।
जैन ने केजरीवाल से कहा कि मैंने इस संबंध में कुलपति को लिखित शिकायत की थी लेकिन वह कोई कार्यवाही नहीं रह रहे। इस बीच केजरीवाल ने संविदा पर काम करने वाले श्रमिकों को कम वेतन दिए जाने के मामले पर कहा कि संविदा पर काम करने वाले श्रमिक कम वेतन की अकसर शिकायत करते हैं। मैं इस प्रथा को खत्म करूंगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 27, 2013, 13:45