Last Updated: Monday, June 2, 2014, 14:56
मुजफ्फरनगर (यूपी) : एक युवा पुरूष ने कथित तौर पर यहां एक मंदिर में महिला पुजारी से बलात्कार करने का प्रयास किया और इस घटना के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
पुलिस ने बताया कि यहां के मुरादपुर गांव में कल शिव मंदिर में यह घटना घटी और बलात्कार का विरोध करने की कोशिश में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने कहा, आरोपी बालू ने मंदिर में प्रवेश कर कथित तौर पर महिला से बलात्कार करने की कोशिश की और उसका विरोध करने के प्रयास में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जब कुछ स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो उन्होंने आरोपी को पकड़ने के बाद पीटा और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
उन्होंने कहा, बालू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 14:56