Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 15:38
अंकारा : तुर्की-सीरिया की सीमा पर हुए संघर्षो के कारण पिछले 10 दिनों में 10,000 से ज्यादा सीरियाइयों ने तुर्की में शरण ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तुर्की की एनाडोलु समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि पिछले 10 दिनों में 10,000 से अधिक सीरियाई नागरिकों ने सिलवेगोजू सीमा द्वार से तुर्की के दक्षिणी प्रांत हैताय में प्रवेश किया है। इनमें से अधिकतर घायल या बुजुर्ग हैं।
स्थानीय अधिकारियों को उम्मीद है कि सीरिया में हो रही हिंसाओं के चलते और लोग भी अभी सीरिया से भागेंगे। तुर्की सरकार के मुताबिक, तुर्की में 714,000 के आंकड़े को पार कर चुके सीरियाई शरणार्थियों में 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 15:38