ब्राजील में जहाज डूबने से 11 लोगों की मौत

ब्राजील में जहाज डूबने से 11 लोगों की मौत

ब्राजीलिया : उत्तरी ब्राजील में वर्जिन मेरी के सम्मान में नदी में निकाले जा रहे एक पारंपरिक जुलूस के दौरान एक जहाज के डूबने से उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने कल बताया कि जहाज में सवार चार और लोग अब भी लापता हैं। जहाज में 100 लोग सवार थे जबकि इसकी क्षमता केवल 40 सवारियों की थी। एक प्रवक्ता ने कहा कि दमकलकर्मी जुलूस के साथ थे लेकिन दुर्घटना तब हुई जब जहाज अपने बंदरगाहों की ओर लौट रहे थे।

दमकलकर्मियों के प्रमुख मिग्यूल रोसारियो ने बताया, यह जहाज जुलूस का हिस्सा था। दो घंटे का यह जुलूस अमापा राज्य में आयोजित होता है। जहाज जरूर लौटते समय रेत के किसी टीले या छोटी चट्टान से टकराने की वजह से डूब गया होगा। संटाना शहर और राज्य की राजधानी मकापा में हर साल यह जुलूस निकाला जाता है जिसमें हर आकार के जहाज शामिल होते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 11:59

comments powered by Disqus