Last Updated: Tuesday, May 6, 2014, 08:31
अमेरिका के सबसे दुखद समुद्री हादसे में से एक दक्षिण कैरोलीना में साल 1857 में डूबे एक जहाज से सोना निकालने के अभियान में करीब 1000 औंस सोना निकाला गया है। इतने समय गुजर जाने के बाद पहली बार मलबे से सोना निकाला गया है।