यूक्रेनी हिंसा में हुई 127 लोगों की मौत: संयुक्त राष्ट्र

यूक्रेनी हिंसा में हुई 127 लोगों की मौत: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में पिछले कुछ सप्ताह में हुई हिंसा में 127 लोग मारे गए हैं, जिससे यहां राष्ट्रपति चुनाव कराना मुश्किल होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव इवान सिमोनोविक ने यूक्रेन की अपनी 14-19 मई के बीच हुई यात्रा के बाद पूर्वी यूक्रेन में मौजूदा हालात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह कहा।

उन्होंने कहा कि वहां अवैध हिरासतों, अपहरणों के बहुत मामले हैं जो खास तौर से पत्रकारों और निर्वाचन आयोग के सदस्यों को प्रभावित कर रहे हैं। यह निश्चित तौर पर देश के पूर्वी हिस्से में चुनाव को ज्यादा मुश्किल कर देगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ में पूर्व प्रधानमंत्री युलिया टिमोशेंको और व्यवसायी पेट्रो प्रोशेंको सहित कुल 18 उम्मीदवार शामिल हैं। पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को पद छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था, जिसके बाद वह रूस भाग गए। इसके बाद देश में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा की गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 14:22

comments powered by Disqus