26/11 : यूएन ने कहा-साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी

26/11 : यूएन ने कहा-साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी

26/11 : यूएन ने कहा-साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि आज मुंबई आतंकी हमले की पांचवी बरसी पर यह महत्वपूर्ण है कि इस ‘भयानक अपराध’ के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।

विश्व निकाय के महासचिव बान की-मून के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा, ‘‘26/11 आतंकी हमला एक भयानक अपराध, एक भयानक आतंकी हमला था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे।’’ उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना महत्वपूर्ण है। इस संबंध में कुछ कार्रवाई तो की गई है।

इसबीच मुंबई हमले की पांचवीं बरसी पर अमेरिकन इंडिया पब्लिक अफेयर्स कमेटी ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के अमेरिकी यहूदी समिति के साथ मिलकर न्यूयॉर्क में मंगलवार को एक श्रृद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 13:17

comments powered by Disqus