Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 00:07
जोस (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के मध्य हिस्से में चल रही जातीय और धार्मिक हिंसा के क्रम 30 ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है और 40 मकानों को आग के हवाले कर दिया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में सिर्फ पांच लोग मारे गए हैं और सैनिक हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। प्रशासन पहले भी हताहतों की संख्या को कम करके बताता रहा है।
सांसद डेनियल डैम ने कहा कि ईसाई समुदाय के लोगों पर चार घंटे तक हमला किया गया और इसके बाद वहां सैनिक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस हमले में 30 लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 00:07