सूडान में तेल को लेकर हुए संघर्ष में 41 की मौत

सूडान में तेल को लेकर हुए संघर्ष में 41 की मौत

खातरुम : सूडान के पश्चिमी कोर्दोफान राज्य में तेल उत्खनन क्षेत्र पर कब्जे को लेकर सूडानी मूल के प्रतिद्वंद्वी समुदायों के बीच हुए संघर्ष में कम-से-कम 41 लोगों की मौत हो गई।

आदिवासी सूत्रों ने एएफपी को बताया कि प्रभावशाली मिसेरिया आदिवासी समूह के जुरूग और अवलद अर्मन मूल के समुदायों के बीच रविवार को हुये इस आपसी संघर्ष में 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

संघर्ष के दौरान दोनों ओर से कलाश्निकोव राइफलों और रॉकेल चालित ग्रेनेड का प्रयोग किया गया।

तेल संपन्न पश्चिमी कोर्दोफान राज्य दक्षिणी कोर्दोफान प्रांत से सटा हुआ क्षेत्र है जहां सूडानी सेना का विद्रोहियों के साथ लगभग तीन वर्ष से संघर्ष चल रहा है। यह दार्फुर के पश्चिमी प्रांत से सटा हुआ हिस्सा है जहां कि खातरुम सरकार से सत्ता की भागीदारी और आर्थिक भेदभाव को समाप्त करने की मांग को लेकर 2003 से ही विद्रोहियों का सेना के साथ संघर्ष चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 16:53

comments powered by Disqus